वचन बदलने वाले शब्द | Vachan Badlo in Hindi

Vachan Badlo

Vachan Badlo in Hindi : यहाँ हम वचन बदलने वाले शब्द उपलब्द कराये है जो छात्र अभी पढाई करते है उनको अक्सर Vachan Badlo लिखने के लिए मिलता है ऐसे में बहुत सारे बच्चो को किसी शब्द का का बहुवचन मालूम नहीं होता है इस लिए हमने उन लोगो के लिए 270+ वचन बदलने वाले शब्द उपलब्द कराये है।

आज कल के छात्र ज्यादातर कॉपी किताब से ज्यादा इन्टरनेट पर समय बिता रहे है इसलिए हमने सोचा क्यों न आपके लिए इन्टरनेट पर Vachan Badlo in Hindi कराया जाये, इस लेख में जिन बच्चो को वचन बदलने वाले शब्द खोजने में परेशानी होती है उसके लिए ये पोस्ट अच्छा साबित होगा।

वचन किसे कहते है – वचन की परिभाषा

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और किया के जिस रूप से संख्या (एक या अनेक) का बोध हो उसे वचन कहते है।

जैसे—

  • लड़का पढ़ रहा है — लड़के पढ़ रहे है।
  • हम हंस रहे है। — हम लोग हंस रहे है।

यहाँ ऊपर आपको दो वाक्य देखने को मिल रहा होगा है “एक लड़का पढ़ रहा है” इसलिए यह एक वचन है और दूसरी साइड लिखा है “लड़के पढ़ रहे है” यहाँ अनेको लड़के पढ रहे है इसलिए यह बहु वचन है इसी तरह “हम हंस रहे है” एक वचन है और “हम लोग हंस रहे है” बहुतवचन है।

वचन कितने प्रकार के होते हैं?

वचन दो प्रकार के होते है एकवचन और बहुवचन,

  • एकवचन
  • बहुवचन

1. एकवचन :- शब्द के जिस रूप से एक व्यक्ति या वस्तु का बोध हो उसे एकवचन कहते हैं।

जैसे— लड़का, घोड़ा, कुत्ता, कलम, बहन, लड़की, शाखा मैं, तू आदि । 

2. बहुवचन :- शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध हो उसे बहुवचन कहते है।

जैसे— लड़के, घोड़े, कुत्ते, कलमे, बहनें, लड़कियाँ शाखाएं, हम तुम आदि।

पर्यायवाची शब्दहिंदी मात्रा चार्ट

वचन बदलने वाले शब्द – Vachan Badlo in Hindi

एकवचनबहुवचन
कलमकलमें
केलाकेलें
कोठाकोठें
कविताकविताएं
किताबकिताबें
कुर्सीकुर्सीयां
कलीकलियाँ
कन्याकन्याएं
कारकारें
कालाकालें
कक्षाकक्षाओं
कुरताकुरते
क्यारीक्यारियाँ
कुत्ताकुत्ते
कामनाकामनाएं
कथाकथाएं
कर्मचारीकर्मचारीवर्ग
कविकविगण
काकाकाका
कबूतरकबूतरों
कॉपीकॉपियाँ
कचोरी कचोरियाँ
कन्धाकन्धों
कुल्फीकुल्फियाँ
खटियाखटियाँ
खुरपीखिरपियाँ
खिलाड़ीखिलाड़ीयां
ख़ुशीख़ुशीयां
खिड़कीखिड़कियाँ
खंभाखंभे
खेलखेलों
खेतखेतों
गिलासगिलासें
गायगायें
गधागंधें
गायकगायकों
गहनागहने
ग्रहग्रहे
गोलागोले
गरीबगरीब लोग
गौगौएँ
गाड़ीगाड़ियाँ
गन्नागन्ने
गऊगउएँ
गतिगतियाँ
गुड़ियागुड़ियाँ
गन्नागन्ने
गलीगलियाँ
गुरुगुरुजन
गोलगोलें
गेंदगेंदे
यहाँ तक आपने 51 वचन बदलने वाले शब्द पढ़ चुके है।
एकवचनबहुवचन
घोडाघोड़े
घोंसलाघोसलें
घोसनाघोसने
घड़ीघड़ियाँ
घंटाघंटे
घटनाघटनाएँ
घरघरे
चोटिचोटियाँ
चूहियाचुहियाँ
चनाचने
चप्पलचप्पलें
चश्माचश्मे
चाचाचाचा
चादरचादरे
चीताचीते
छाताछाते
छोटाछोटे
जानवरजानवरे
जुजुएँ
जूताजीते
जंगलजंगले
जातीजातियाँ
झड़ीझड़ियाँ
झीलझीलें
झूलाझूले
झोपड़ीझिपड़ियाँ
टाँगटाँगे
टोपीटोपियाँ
टंकीटंकियाँ
टुकड़ीटुकड़ियाँ
ठिकानाठिकाने
ठठेराठठेरे
डिबियाडिबियाँ
डोलीडोलियाँ
डंडाडंडे
ढोलकढोलके
ढकनढकने
तकियातकिये
तालाताला
तिथितिथियाँ
तंत्रिकातंत्रिकाएँ
नदीनदियाॅं
नालानाले
नौकरनौकरो
निधिनिधियाँ
नारीनारियाॅं
नीतिनीतियाँ
नजदीकनजदीकियाँ
नीतिनीतियाँ
नहरनहरे
नलनालें
नृतकनृतकों
नक्शानक्शे
नालीनालियाँ
तालीतालियाँ
तिथितिथियाँ
तोतातोते
तरुतरुओ
तारातारे
तालतले
तितलीतुतलियाँ
तलवारतलवारे
तांत्रिकतांत्रिकाएँ
तालाबतालाबों
तस्वीरतस्वीरें
तौलियातौलिये
थालीथालियाँ
थकावटथकावटें
यहाँ तक आपने 51 वचन बदलने वाले शब्द पढ़ चुके है।
एकवचनबहुवचन
दीवारदीवारें
दूरीदूरियाँ
दानादाने
दवादवाएँ
दलितदलित समाज
देवीदेवियाँ
दवाईदवाइयाँ
दावतदावतें
देवदेवगण
दरवाजादरवाजे
देशदेशों
देवतादेवताओ
दांतदाँतों
दफ्तरदफ्तरों
दानादानें
ध्वनिध्वनियाँ
धेनुधेनुएँ
धाराधरेएँ
धातुधातुएँ
धमनीधनमियाँ
धारावाहिकधारावाहिकों
प्यालाप्याले
पैरपैरे
परदापरदे
प्रजाप्रजाजन
पत्तीपत्तीयाँ
पंखापंखे
पौधापौधे
पटाखापटाखे
पहियापहिए
पेटीपेटियाँ
परीक्षापरीक्षाएं
पत्रिकापत्रिकाएँ
पारीपारियाँ
पसलीपसलियाँ
पहाड़ीपहाड़ियाँ
फसलफसलें
फूलफूल
फिल्म फ़िल्में 
बातबातें
बच्चाबच्चे
बछड़ाबछड़े
 बहनबहने
बातबातें
बालकबालकगण
बहूबहुएँ
बंगलाबंगले
बिल्लीबिल्लियाँ
बर्फीबर्फियाँ
बुढियाबुढियाँ
बकरीबकरियाँ
बस्ताबस्ते
बेटाबेटे
बर्तनबर्तन
बादलबादल
बिजली बिजलियाँ 
बांध बांधों 
बाल बालों 
बोतल बोतलें 
बत्ती बतियाँ 
भाईभाई
भेड़भेड़ें
भक्तभक्तगण
भुजाभुजाएँ
भालाभाले
भोजनालय भोजनालयों 
मातामाताएँ
मुर्गीमुर्गियाँ
मैदानमैदान
महलमहल
मुद्रामुद्राएँ
मटकामटके
मिठाईमिठाईयाँ
मक्खीमक्खियाँ
मछलीमछलियाँ
मेलामेले
मुर्गामुर्गे
मित्रमित्रजन
मेजमेजें
मोर मोर 
यात्रायात्राएँ
योग्ययोग्यता
रेखारेखाएँ
रास्तारास्ते
रीतिरीतियाँ
रिश्तारिश्ते
रातरातें
रोटीरोटियाँ
रुपयारूपये
रानीरानियाँ
रजाई रजाईयाँ 
राजा राजाओं 
रसगुल्ला रसगुल्ले 
राज्य राज्यों 
राजधानी राजधानियाँ 
लुटियालुटियाँ
लठियालुठियाँ
लड़कालड़के
लड़कीलड़कियाँ
लतालताएँ
लड़ीलड़ियाँ
लोटालोटे
लकीरलकीरें
लड़ीलड़ियाँ
लकड़ी लकड़ियाँ 
यहाँ तक आपने 105 वचन बदलने वाले शब्द पढ़ चुके है।
एकवचनबहुवचन
वस्तुवस्तुएँ
व्यापारीव्यापारीगण
वाद्यवाद्य
विद्यार्थीविद्यार्थीगण
विद्याविद्याएँ
विधिविधियाँ
वधूवधुएँ
वादावादे
वस्तुवस्तुएँ
विदेश विदेशों 
श्रोताश्रोतागण
शिक्षकशिक्षकगण
शीशाशीशे
शेरशेर
शाखाशाखाएँ
शक्तिशक्तियाँ
शेरनीशेरनियाँ
शिलाशिलाएँ
शहर शहरों 
साड़ीसाड़ियाँ
साथीसाथियों
सुधीसुधिजन
समुद्रसमुद्र
सेनासेनादल
सहेलीसहेलियाँ
सड़कसड़कें
सपेरासपेरे
साइकिलसाइकिलें
स्त्रीस्त्रियाँ
सब्जीसब्जियाँ
सभासभाएँ
सीमासीमाएँ
सुईसुइयाँ
अबलाअबलाएँ
कहानीकहानियाँ
कपड़ाकपड़े
सन्तरा सन्तरे 
हथियारहथियार
हाथीहाथीगण
हमहमलोग
हथौड़ी हथौड़ियाँ 
उँगलीउँगलियाँ
यहाँ तक आपने 41 वचन बदलने वाले शब्द पढ़ चुके है।

वचन बदलने वाले वाक्य

भाषा में एकवचन से बहुवचन में वाक्यों को बदलने की प्रक्रिया “वचन परिवर्तन” कहलाती है नीचे कुछ उदाहरण निम्नलिखित है।

एकवचन वाक्यबहुवचन वाक्य
यह किताब मेरी है।ये किताबें मेरी हैं।
वह अच्छा गाता है।वे अच्छा गाते हैं।
मेरी मां बहुत प्यारी हैं।मेरी मांएं बहुत प्यारी हैं।
यह फूल सुंदर है।ये फूल सुंदर हैं।
मेरा दोस्त किताब पढ़ रहा है।मेरे दोस्त किताबें पढ़ रहे हैं।
यह बच्चा खेल रहा है।ये बच्चे खेल रहे हैं।
कुत्ता बहुत खुश है।कुत्ते बहुत खुश हैं।
यह फूल सुंदर है।ये फूल सुंदर हैं।
यह बच्चा खुश है।ये बच्चे खुश हैं।
उस गाड़ी की स्पीड कितनी है?उन गाड़ियों की स्पीड कितनी है?
यह फूल बड़ा है।ये फूल बड़े हैं।
मेरा भाई बहुत आलसी है।मेरे भाई बहुत आलसी हैं।

FAQ

Q : वचन का सही अर्थ क्या हैं?

Ans : वचन का अर्थ ‘बोली’, होता है लेकिन हिन्दी व्याकरण में ‘वचन’ संख्यक होता है। संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और किया के जिस रूप से संख्या (एक या अनेक) का बोध हो उसे वचन कहते है।

Q : एकवचन में रहने वाले शब्द कौन हैं?

Ans : सोना, चांदी, पीतल, घी, जनता, आकाश, तेल, वर्षा, सत्य, दल, टोली आदि एकवचन रहने वाले शब्द हैं.

Q : बहुवचन में रहने वाले शब्द कौन हैं?

Ans : बाल, लोग, प्राण समाचार, हस्ताक्षर, आंसू, दर्शन आदि सदा बहुवचन रहने वाले शब्द हैं.

हिंदी व्याकरण से जुड़े अन्य लेख –

बारहखड़ीकारकसर्वनाम
वाच्यकालवचन

Leave a Comment