25 का पहाड़ा | 25 Ka Pahada – 25 Ka Table in Hindi

25 का पहाड़ा

25 Ka Table या 25 Ka Pahada Bataye? यह सवाल अक्सर छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों से पूछा जाता है। क्योंकि जो बच्चे NC, KG, UKG, ONE और TWO में पढ़ते हैं उन्हें पहाड़ा या टेबल लिखने और पढ़ने का अभ्यास कराया जाता है। साथ ही उन्हें होमवर्क या क्लाशवर्क के रूप में पहाड़ा लिखने को भी मिलता है।

हमने कई ऐसे बच्चों को देखा है जिन्हें पहाड़ा और टेबल में कन्फ्यूजन रहता है की पहाड़ा और टेबल अलग होते हैं। इसलिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि पहाड़ा को ही अंग्रेजी में टेबल कहा जाता है। यानी पहाड़ा और टेबल एक ही होता है। बस दोनो को बोलने का तरीका अलग होता है। जो इस में आपको अच्छी तरह से समझाया गया है। आप जैसे-जैसे इस लेख को आगे पढ़ेंगे तो आपको सारी बातें समझ आ जायेगी।

इस लेख में आपको कई तरीकों से 25 का पहाड़ा लिखना और पढ़ना बताया गया है। इस लेख में बताए गए तरीकों की सहायता से आप किसी भी संख्या का पहाड़ा आसानी से खुद बना सकते हैं।

25 का पहाड़ा – 25 Ka Table English and Hindi

जब भी हमें पहाड़ा (Table) लिखना होता है तो हम उसे गणितीय प्रारूप (Format) में यानी अंको में लिखते है। क्योंकि किसी भी प्रकार का जोड़ घटाव गुणा भाग और कैलकुलेशन गणितीय रूप यानी अंकों में ही किया या लिखा जाता है। इसलिए हमने सबसे पहले यहां नीचे आपको 25 का पहाड़ा को गणितीय रूप में बताया गया है।

25 का पहाड़ा गुणा के रूप में

25 × 125
25 × 250
25 × 375
25 × 4100
25 × 5125
25 × 6150
25 × 7175
25 × 8200
25 × 9225
25 × 10250

25 Ka Table with Addition

25 + 025
25 + 2550
25 + 5075
25 + 75100
25 + 100125
25 + 125150
25 + 150175
25 + 175200
25 + 200225
25 + 225250

25 Ka Table English to Hindi

ट्वेंटी फाइव वन जाट्वेंटी फाइव
ट्वेंटी फाइव टू जाफिफ्टी
ट्वेंटी फाइव थ्री जासेवेन्टी फाइव
ट्वेंटी फाइव फोर जावन हंड्रेड
ट्वेंटी फाइव फाइव जावन हंड्रेड ट्वेंटी फाइव
ट्वेंटी फाइव सिक्स जावन हंड्रेड फिफ्टी
ट्वेंटी फाइव सेवेन जावन हंड्रेड सेवेन्टी फाइव
ट्वेंटी फाइव ऐट जाटू हंड्रेड
ट्वेंटी फाइव नाइन जाटू हंड्रेड ट्वेंटी फाइव
ट्वेंटी फाइव टेन जाटू हंड्रेड फिफ्टी

25 Ka Table in Hindi

पच्चीस एकमपच्चीस
पच्चीस दूनीपचास
पच्चीस तियापचहत्तर
पच्चीस चौकेसौ
पच्चीस पन्चेएक सौ पच्चीस
पच्चीस छकएक सौ पचास
पच्चीस सतेएक सौ पचहत्तर
पच्चीस अट्ठेदो सौ
पच्चीस नवादो सौ पच्चीस
पच्चीस दहाईदो सौ पचास
2 का पहाड़ा3 का पहाड़ा4 का पहाड़ा
5 का पहाड़ा6 का पहाड़ा7 का पहाड़ा
8 का पहाड़ा 9 का पहाड़ा10 का पहाड़ा
11 का पहाड़ा12 का पहाड़ा13 का पहाड़ा
14 का पहाड़ा15 का पहाड़ा16 का पहाड़ा
17 का पहाड़ा18 का पहाड़ा19 का पहाड़ा
20 का पहाड़ा2 से 20 पहाड़ा21 का पहाड़ा
22 का पहाड़ा23 का पहाड़ा24 का पहाड़ा

FAQ

Q- 25 का पहाड़ा बताए।

Ans- 25 का पहाड़ा इस प्रकार है- 25, 50, 75, 100, 125, 150, 175, 200, 225, 250

Q- 25 तिया कितना होगा?

Ans- पचहत्तर (75)

Q- पच्चीस सते कितना होगा?

Ans- एक सौ पचहत्तर (175)

Leave a Comment